News
Back
श्रेष्ठ कार्य करें, संस्था का नाम करे रोशन – श्री देवनानी —विधान सभा के सहायक सचिव श्री गुर्जर के सेवानिवृत्ति पर समारोह —टीम भावना के साथ कार्य करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का श्री देवनानी ने किया विधान सभा कर्मियों का आव्हान
जयपुर, 30 जून। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि प्रत्येक कर्मचारी और अधिकारी को श्रेष्ठ कार्य करके अपनी संस्था का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्था एक व्यक्ति नहीं बल्कि वहां कार्यरत सभी कर्मियों के टीम भावना के साथ कार्य करने से मजबूत होती है। श्री देवनानी ने राजस्थान विधान सभा के कर्मियों का आव्हान किया। कि वे ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करके लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में सक्रिय भागीदारी निभाएं। श्री देवनानी सोमवार को यहां विधानसभा में सेवानिवृत्त समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। विधान सभा के सहायक सचिव श्री रामस्वरूप गुर्जर 34 वर्ष की विधान सभा सेवा के उपरान्त अर्द्वार्षिकी आयु प्राप्त करने पर सेवा निवृत्त हुए। समारोह को संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि सचिवालय की कार्यप्रणाली को सुचारु रूप से संचालित करने में प्रत्येक कर्मचारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। प्रशासनिक दक्षता और समर्पण से किए गए कार्यों का संस्थान के विकास में गहरा प्रभाव होता है। समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मंजू बाघमार भी मौजूद थी। सेवानिवृत्त हुए सहायक सचिव श्री रामस्वरूप गुर्जर ने भी समारोह को सम्बोधित किया। श्री देवनानी ने समारोह में सेवानिवृत्त हुए कर्मी श्री गुर्जर का साफा पहनाकर, शॉल ओढाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। इस मौके पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री भारत भूषण शर्मा, वरिष्ठ उप सचिव श्री पुरूषोत्तम शर्मा, उप सचिव (प्रशासन) श्री संजीव शर्मा और राजस्थान विधान सभा कर्मचारी सहकारी साख समिति के अध्यक्ष श्री रवि जैन सहित विधानसभा के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews