News
Back
श्री देवनानी ने जस पोस्टर का किया विमोचन, श्री देवनानी ने पधारो जयपुर के लिए दी शुभकामनाएं
जयपुर, 30 जून। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी सोमवार को यहां राजस्थान विधान सभा में ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के आगामी 4 से 6 जुलाई तक आयोजित होने वाले प्रीमियम शो के पोस्टर का विमोचन किया। श्री देवनानी इस समारोह का शुभारम्भ भी करेंगे। श्री देवनानी को इस शो के उपाध्यक्ष श्री राजू मंगोडीवाला और संयोजक श्री अशोक माहेश्वरी ने बताया कि ज्वैलर्स एसोसिएशन का यह तीन दिवसीय आयोजन जयपुर के कन्वेनशन सेंटर में होगा। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews