News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

लोकतंत्र को और अधिक सुदृढ करने के लिए नये संकल्‍प ले – श्री देवनानी —राजस्‍थान प्रगतिशील मंच (पूर्व विधायक संघ) का स्‍नेह मिलन समारोह

जयपुर, 30 जून। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राजस्‍थान के पूर्व विधायकों व वर्तमान विधायकों का यह अद्वितीय आयोजन लोकतांत्रिक मूल्‍यों, संवैधानिक दायित्‍वों और नैतिक उत्‍तरदायित्‍वों का जीवंत प्रमाण है। यहां हम सभी अपने अनुभवों को साझा कर प्रदेश के लोगों के प्रति‍ अपनी जिम्‍मेदारियों का पुनर्रावलोकन करें और लोकतंत्र को अधिक सुदृढ़ करने के लिए नये संकल्‍प ले। उन्‍होंने कहा कि विधायिकी का कार्य न्‍याय, समानता, स्‍वतंत्रता तथा बंधुत्‍व के स्‍तम्‍भों को ढहने नहीं देने की प्रतिज्ञा है। इसके लिए हमें लोगों के साथ विकास और उनके भविष्‍य को बेहतर बनाने के लिए निरन्‍तर कार्य करने होंगे। राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी सोमवार को यहां कॉन्स्टिटयूशन क्‍लब ऑफ राजस्‍थान में राजस्‍थान प्रगतिशील मंच (पूर्व विधायक संघ) द्वारा आयोजित पूर्व विधायकों के स्‍नेह मिलन समारोह को सम्‍बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि उपराष्‍ट्रपति श्री जगदीप धनखड थे। समारोह में राज्‍यपाल श्री हरिभाऊ बागडे, नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, मंच के संरक्षक विधायक श्री हरिमोहन शर्मा और अध्‍यक्ष श्री जीतराम चौधरी मौजूद थे। श्री देवनानी ने कहा कि राजस्‍थान की भूमि पर रहने वाले लोगों ने प्राकृतिक संघर्षों के साथ संस्‍कृति को जीवंत बनाये रखा है। यहां के लोग ईमानदारी और जिजीविषा के साथ हर परिस्थिति से लड़ने में सक्षम है। उन्‍होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का नैतिक दायित्‍व है कि वे दोषित व्‍यवस्‍था को पनपने ना दें, ताकि लोगों में राजनैतिक संस्‍थाओं के प्रति विश्‍वास बना रह सके। श्री देवनानी ने कहा कि भिन्‍न विचारधाराओं के बावजूद हमें लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍थाओं के संरक्षक के रूप में कार्य करते हुए जन हितेषी संस्‍कृति‍ को जीवंत बनाये रखना है। श्री देवनानी ने कहा कि हम सभी को मिलकर राजस्‍थान को गौरवशाली पथ पर अग्रसर करना है, जहां हर नागरिक को सशक्‍त, शिक्षित और आर्थिक रूप से स्‍वतंत्र बनाया जा सके। उन्‍होंने पूर्व विधायकों के सम्‍मेलन को राजस्‍थान के भविष्‍य की नई राह का आगाज बताया। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews